#SMPS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#SMPS लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

HTML MCQ in Hindi || HTML Questions in Hindi || HTML Mocktest in Hindi || HTML Questions & answers in Hindi

HTML Questions in Hindi

 

1- HTML का पूरा नाम क्या है?


hyper text multiple language

hyper text markup language

hyper team markup language

hyper team multiple language

उत्तर – hyper text markup language


2- web standards कौन बनाता है?



गूगल

माइक्रोसॉफ्ट

फेसबुक

वर्ल्ड वाइड वेब संघ

उत्तर- वर्ल्ड वाइड वेब संघ


3- HTML element के लिए सबसे बड़ी heading कौन सी होती है?


<h6>

<h1>

<head>

<heading>

उत्तर- <h1>


4- HTML में heading कितने प्रकार की होती हैं?


3

4

5

6

उत्तर- 6



5- निम्नलिखित में से line break के लिए सही HTML टैग कौन सा है?


<break>

<br>

<hr>

<tr>

उत्तर- <br>


6- background color लगाने के लिए इनमे से सही HTML एलिमेंट कोन सा है?


<background> red <background>

<body style=“red”>

<body style=“background-color:red,”>

उत्तर-<body style=“background-color:red,”>


7- important text के लिए इनमे से सही HTML टैग कौन सा है?



<b>

<i>

<strong>

<pre>

उत्तर- <strong>


8- html में text को बोल्ड करने के लिए  निम्नलिखित में से किस टैग का प्रयोग किया जाता है?


<bold>

<b>

<bld>

इनमें से कोई नहीं

उत्तर:- <b>


9- end tag को indicate करने के लिए किस character का प्रयोग किया जाता है?


<

/

>

*

उत्तर:- /


10- किसी लिंक को ब्राउज़र के नये tab में open करने के लिए प्रयोग किया जाता है?


<a href= “url” “target=”_“blank”>

<a href= “url” “target=” ”new”>

<a href= “url” new>

उत्तर-<a href= “url” “target=”_“blank”>


html mcq


11- numbered list के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाएगा?


<ul>

<ol>

<dl>

<list>

उत्तर- <ol>


12- bulleted list के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?


<ol>

<dl>

<list>

<ul>

उत्तर- <ul>


13- checkbox बनाने के लिए इनमें से सही HTML कोड क्या है?


<checkbox>

<check>

<input type= “check”>

<input type= “checkbox”>

उत्तर-<input type= “checkbox”>


14- text इनपुट फील्ड बनाने के लिए इनमें से सही HTML code क्या है?


<textfield>

<input type= “text”>

<textinput type= “text”>

<input type= “textfield”>

उत्तर-<textfield>


15- dropdown list बनाने के लिए सही HTML code क्या है-


<select>

<input type= “list”>

<list>

<input type= “dropdown”>

उत्तर- <select>


16- text area बनाने के लिए सही HTML code क्या है ?


<input type = “textarea”>

<input type= “textbox”>

<textarea>

उत्तर- <textarea>


17:- html प्रोग्राम को निम्नलिखित में से किस extension के द्वारा save किया जाता है.


.html

.htnl

.hltm

.hlmt

उत्तर:- .html


18:- html को सर्वप्रथम कब प्रस्तावित किया गया था.


1995

1990

2000

1985

उत्तर:- 1990 में.


19- HTML कमेंट <!_ _ से शुरू होता है तथा _ _> से ख़त्म होता है.


सत्य

असत्य

उत्तर- सत्य


20- निम्नलिखित में कौन-सा HTML टैग टाइटल को डिफाइन करता है?


<meta>

<title>

<head>

इनमें से कोई नहीं

उत्तर- <title>



21- डॉक्यूमेंट के footer को specify करने के लिए किस HTML टैग का प्रयोग किया जाता है.


<section>

<bottom>

<footer>

उत्तर- <footer>


22- नेविगेशन लिंक को डिजाईन करने के लिए किस HTML tag का प्रयोग किया जाता है?


<nav>

<navigation>

<navigate>

उत्तर- <nav>


23- डॉक्यूमेंट के header को specify करने के लिए किस HTML एलिमेंट का प्रयोग किया जाता है.


<section>

<head>

<header>

<top>

उत्तर- <header>


24- पैराग्राफ को शुरू करने के लिए इनमें से किस tag का प्रयोग किया जाता है?


<td>

<tr>

<p>

<br>

उत्तर- <p>


25- निम्नलिखित में से container है?


<select>

<body>

<input>

दोनों a और b

उत्तर: दोनों a और b, क्योंकि container के लिए opening और closing command होनी चाहिये जैसे- <body>—</body> , <html>——</html>.


26- <input> है


format tag

empty tag

दोनों में से कोई नहीं.

उत्तर- empty tag


27- HTML का latest स्टैण्डर्ड है-


xml

html 4.0

html 5.0

SGML

उत्तर- HTML 5.0


28- HTML एक subset है-


SGMD का

SGML का

SGMH का

इनमें से कोई नहीं.

उत्तर- SGML का.


29- HTML page को बनाने के लिए हमें चाहिए-


वेब ब्राउज़र

text editor

दोनों a और b

इनमें में से कोई नहीं

उत्तर- दोनों a तथा b


30- <a> तथा </a> टैग का प्रयोग किया जाता है?


इमेज लगाने के लिए

बैकग्राउंड बदलने के लिए

पैराग्राफ के लिए

लिंक को add करने के लिए

उत्तर- लिंक को add करने के लिए


html mcq


31- body टैग का प्रयोग सामान्य तथा किसके बाद किया जाता है.


HTML टैग के बाद

TITLE टैग के बाद

head टैग के बाद

इनमें से कोई नहीं

उत्तर- head टैग के बाद


32- text को ITALIC करने के लिए निम्न में से किस टैग का प्रयोग किया जाता है:-


<em>

<italic>

<i>

<ii>

उत्तर- <i>


33- <tr>, <td> तथा <th> टैग का प्रमुख container है-


<table>

<select>

<data>

इनमें से कोई नहीं

उत्तर- <table>


34- text को underline करने का टैग है-


<underline>

<UL>

<u>

इनमें से कोई नहीं

उत्तर- <u>


35- special formating टैग है-


<pre>

<tr>

<p>

इनमें से कोई नहीं

उत्तर- <pre>


36- <hr> टैग का प्रयोगं किया जाता है-


horizontal ruler के लिए

नई text line के लिए

बॉर्डर के लिए

vertical ruler के लिए

उत्तर- horizontal ruler के लिए.


37- HTML टैग जो है वह case sensitive होते है-


सत्य

असत्य

उत्तर-असत्य


38- html page में इमेज का साइज़ बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है.


hieght तथा width

TOP तथा bottom

margin

padding

उत्तर- hieght तथा width


39- e-mail का लिंक केसे create करते है.


<mail href = “a@b”>

<mail a@b = “mail”>

<a href = “a@b”>

<a href = “maitto:a@b.com”>

उत्तर- <a href = “maitto:a@b.com”>


40- पेज में scrolling text कैसे add करते है.


<scroll>

<circular>

<tab>

<marquee>

उत्तर- <marquee>

O LEVEL M2-R5 previous year Questions : M2-R5 O level Questions : Nielit O Level Question Paper : O Level online

यहां पर जनवरी 2021 में M2-R5 O Level के पूछे गए प्रश्नपत्र को प्रकाशित किया जा रहा है। अपने को जांचे और तैयार हो जाए 

                               

NIELIT O Level

 ----

 सही विकल्प का चयन करें-

क). W3-हाफ क्लास का प्रयोग _____ के लिए किया जाता है।
A). कंटेनर को विंडो के 1/3 में सेट करने के लिए
B). कंटेनर को विंडो के 1/4 में सेट करने के लिए
C). कंटेनर को विंडो के 1/2 में सेट करने के लिए
D). उपरोक्त में से कोई नही।

ख). W3 बाॅटमबार का प्रयोग____ किया जाता है।
A). निचले भाग में मंडराने वाला बॉर्डर रंग शामिल करने के लिए
B). एक एलिमेंट में मोटा बॉटम बॉर्डर शामिल करने के लिए
C). निचले भाग में बॉर्डर को निर्दिष्ट रंग में दर्शाने के लिए
D). उपरोक्त में से कोई नहीं

ग). जावास्क्रिप्ट में ब्लॉक ऑफ स्टेटमेंट क्या है?
A. कंडीशनल ब्लॉक
B. ब्लाक जो अनेक स्टेटमेंट्स को एक-एक कल मिश्रित स्टेटमेंट में मिलाता है।
C. कंडीशनल ब्लॉक और एक एकल स्टेटमेंट दोनों
D. ब्लॉक जिसमें एक एकल स्टेटमेंट होता है।

घ). कौन सा निर्देश एप्लीकेशन डाटा को एच टी एम एल व्यू से जोड़ता है?
A. ng-app
B. ng-model
C. ng-bind
D. ng-state

ङ). वेब पेज एडिटर किस सिद्धांत पर कार्य करते हैं?
A. WYSIWYG
B. HTML
C. WWW
D. WYGWYSI

च). इंटरनेट से जुड़े रहने के दौरान कंप्यूटर की पहचान कैसे की जाती है?
A. ईमेल एड्रेस
B. स्ट्रीट ऐड्रेस
C. आईपी ऐड्रेस
D. सर्वर ऐड्रेस

प्रश्न. नीचे दिया गया प्रत्येक विवरण या तो सही है अथवा गलत। एक सबसे उपयुक्त विकल्प चुने और उसे प्रश्न पत्र के साथ उपलब्ध कराए गए ओएमआर उत्तर पत्रक में, उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार दर्ज करें।

[  ]  यूआरएल का पूर्ण रूप यूनिकाॅर्न राइडिंग लोकेशन है।

[  ] Div टैग एक एचटीएमएल डॉक्यूमेंट में एक प्रभाग या एक खंड परिभाषित करता है।
[  ] लिंक एलिमेंट को मुख्य भाग के शीर्ष में रखा जाना चाहिए।
[  ] उच्च जेड इंडेक्स वैल्यू वाले कम जेड इंडेक्स वैल्यू वाले एलिमेंट के सामने प्रदर्शित किया जाता है।
[  ] W3-कार्टर निर्दिष्ट करता है कि रेस्पॉन्सिव क्लासेज के लिए पैडिंग रहित कंटेनर प्रयोग किया जाना चाहिए।
[  ] W3 - बॉर्डर का प्रयोग पंक्तियों के आर-पार बॉर्डर के साथ टेबल बनाने के लिए किया जाता है।
[  ] एंगुलर-जेएस पूर्णत: एचटीएमएल और जावास्क्रिप्ट पर आधारित है।
[  ] एक्सटर्नल जावास्क्रिप्ट फाइल में स्क्रिप्ट टैग (<script>) अवश्य होना चाहिए।
[  ] अधिकांश ब्राउज़र ईमेल, तत्काल मैसेज भेजने, वेबसाइट को बुकमार्क करने और वेबसाइट एड्रेसिंग और सर्च को सपोर्ट करते हैं।
[  ] फ्री हैंड ड्राइंग करने के लिए हम पेंट टूल का प्रयोग कर सकते हैं।

प्रश्न : नीचे प्रत्येक वाक्य में नीचे दी गई सूची से एक शब्द या वाक्य को लिखने के लिए रिक्त स्थान है सबसे उपयुक्त विकल्प चुने और उसे प्रश्न पत्र के साथ दिए गए ओएमआर उत्तर पत्रक में उसके दिए गए अनुदेशकों के अनुसार दर्ज करें -

_(A. <head>
B. पोजीशन
C. w3-होवेरेब्ल
D. कमेंट टैग
E. इनलाइन स्टाइल शीट
F. लाल, सुनहरा, ब्राउन
G. सेवाएं
H. डिक्लेरेशन स्टेटमेंट
I. लाल, हरा, नीला
J. हाइपर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
K. W3-सर्किल
L . w3-ग्रे-होवर
M. W3-img
)

1. <!-- ... --> एक ______ है।

2. _______ टैग में दस्तावेज के लिए शीर्षक, स्क्रिप्ट्स, स्टाइल, मेटा सूचना आदि शामिल होते हैं।

3. _______ एचटीएमएल स्टार्ट टैग में स्टाइल अटरीब्यूट्स का प्रयोग करता है।

4. _______ प्रॉपर्टी का प्रयोग एक एलिमेंट में स्थिति निर्धारित करने के लिए किया जाता है।

5. _______ क्लास माउस होवर पर प्रत्येक सूची आइटम पर ग्रे पृष्ठभूमि रंग जोड़ता है।

6. _______ क्लास सर्किल पर एक इमेज बनाता है।


7. _______ का प्रयोग डाटा को कंट्रोलर और angular.js में व्यू के बीच शेयर करने के लिए किया जाता है।

8. जावास्क्रिप्ट में फंक्शन और var को _____  के रूप में जाना जाता है।

9. आरजीबी का पूर्ण रूप _______ है।

10. एचटीटीपी का पूर्ण रूप _________है।

CCC Mock Test, Latest Question Paper CCC : CCC Online Exam : CCC Questions

CCC Mock Test, Latest Question Paper CCC : CCC Online Exam : CCC Questions
TIME :

Quiz Questions

Question 1.
New technology named 'LED' is abbreviation of _____________?

light-emitting diodes
liquid emitting displays
less emitting diodes


Question 2.
Computer or system peripherals that receives data from processing unit are called.
output devices
receiver
None of the above


Question 3.
Using output devices one can...
Input data
Store data
View or print data


Question 4.
Display technology that uses gas between two glass sheets is classified as ___________.
light-emitting diodes
low emission displays
plasma displays


Question 5.
Devices that let the computer communicate with you.
Input
Output
Print


Question 6.
Which of the following is not an output device ?
Scanner
Printe
Monitor

Question 7.
A marker on computer screen used to show current position or for entering data is called ___________.

colored marker
cursor
position checker


Question 8.
. A displaying screen in which text is presented in one color and background is of any other color is called ___________.
high resolution screen
ow resolution screen
monochrome screen


Question 9.
Output devices make it possible to ______________.
View and print a data
Scan a data
Input a data


Question 10.
Which of the following groups have only output devices?
Scanner, printer, monitor
Keyboard, printer, monitor
Platter, printer, monitor


Question 11.
Computers gather data, which means that they allow users to ________ data.
present
input
output


Question 12.
The wheel located between the two standard buttons on a mouse is used to ___________.
Click on web pages
Shutdown
Click and select items


Question 13.
The _________ is the ‘Administrative’ section of the computer system.
input unit
central processing unit
Memory unit


Question 14.
Devices that allow you to put information into the computer ___________.
Input
Output
None of the above


Question 15.
The general method to input the text and numerical data in computer is by ___________.
Printer
Scanner
Keyboard

YOUR RESULT IS HERE


Your Total Score = Score in percentage =


Thank You!

What is the Full Name of UPI, SMPS, Google, VGA, HDMI, USB, LED



Institute of computer Education
What is the Full Name ?

What is the Full Name of HDMI?
  • HDMI- High Definition Multimedia Interface.

What is the Full Name of VGA?
  • VGA- Video Graphics Array.

What is the Full Name of USB?
  • USB- Universal Serial Bus.

What is the Full Name of SMPS?
  • SMPS- Switching Mode Power Supply.

What is the Full Name of UPS ?
  • UPS- Uninterruptible Power Supply.

What is the Full Name of GOOGLE?
  • GOOGLE- Global Organization of Oriented Group Language of Earth.

What is the Full Name of Yahoo?
  • YAHOO- Yet Another Hierarchically Organized Oracle.

What is the Full Name of HD?
  • HD- High Definition.

What is the Full Name of Mp3?
  • MP3 or MPEG- Moving Pictures Expert Group.

What is the Full Name of Mp4?
  • MP4 or MPEG- Moving Picture Expert Group.

What is the Full Name of wi-fi?
  • WI-FI- Wireless Fidelity.

What is the Full Name of VPN?
  • VPN- Virtual Private Network.

What is the Full Name URL?
  • URL- Uniform Resource Locator.

What is the Full Name of UPI?
  • UPI- Unified Payments Interface.

What is the Full Name of BHIM?
  • BHIM- Bharat Interface for Money.

What is the Full Name of NEFT?
  • NEFT- National Electronic Funds Transfer.

What is the Full Name of DNS?
  • DNS- Domain Name System.

What is the Full Name of IP?
  • IP-Internet Protocal.

What is the Full Name of RTGS?
  • RTGS-Real Time Gross Settlement.

What is the Full Name of CRT?
  • CRT- Cathode Ray Tube.

What is the Full Name of LCD?
  • LCD- Liquid Crystal Display.
What is the Full Name of LED?
  • LED- Light Emitting Display. 


By Mohit Sharma
8090702024



RELATED POST


       

RELATED POST/TEST

 

RELATED POST/TEST

 

RELATED POST/TEST